Posts

Showing posts from July, 2019

Model tenency act 2019

मॉडल टैनेन्सी एक्ट 2019 का मसौदा जारी / नई दिल्ली / Being Broker editor. नये मसौदे के अनुसार किरायेदार और मकान-मालिक के झगड़े भूतकाल का हिस्सा बन जायेंगे, किरायेदार को तय समय में मकान खाली करना होगा और यदि नही किया तो भारी जुर्माना भरना पड सकता है, 60 दिन की समय सीमा अधिकतम होगी और इसके लिए राज्य स्पेशल रेंट कोर्ट की स्थापना करेंगे, किराये की समीक्षा के समय मकान मालिक किरायेदार को तीन माह का नौटिस देगा, यदि तय समय में मकान खाली नही किया गया तो पहले दो महीने दौगना और फिर चार गुना किराया हर माह देना होगा, अब ये मामले सिविल कोर्ट में नही जायेंगे और हरेक जिले में स्थित रेंट कोर्ट इसका निपटारा करेंगे।। आपके सुझावों की हमें प्रतीक्षा रहेगी। ईमेल : hello@beingbroker.com