Posts

Showing posts from December, 2019

FNG Highway Again in news

नोएडा एक्सप्रेस-वे के नीचे अंडरपास बनाकर हरियाणा से जोड़ने की तैयारी Admin@BeingBroker.com |Noida नमस्ते, नोएडा FNG हाइवे एक बार फिर से सुर्खियों में है, इस बार एक्सप्रेस वे के नीचे से अंडरपास बनाकर नोएडा प्राधिकरण जाम से छुटकारा और हरियाणा से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार फरीदाबाद -नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। हाइवे के करीब 17 किमी हिस्से का 70 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। अब एक्सप्रेस-वे के नीचे अंडरपास बनाकर इसे हरियाणा से जोड़ने की तैयारी की जाएगी। यह अंडरपास पुशबैक तकनीक से बनाया जाएगा। सेक्टर-168 के पास यमुना नदी पर पुल के जरिए इसे हरियाणा से जोड़ा जाएगा। इससे फरीदाबाद जाने वाले लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी। एफएनजी हाईवे गाजियाबाद के एनएच-24 को नोएडा के छिजारसी, बहलोलपुर, सोरखा, सेक्टर 112, 140, एक्सप्रेसवे, सेक्टर-168 होकर फरीदाबाद के गांव लालपुर में आकर निकलेगा। इससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी। नोएडा प्राधिकरण ने एनएचएआई को पत्र लिखकर इसे नेशनल हाइवे का दर्जा देने के लिए कहा था। प्राधिकर

ALLOCATION CANCELLED JP SPORT CITY GR. NOIDA

Jp स्पोर्ट सिटी का आवंटन रद्द बींइग ब्रोकर रियल्टी डेस्क | ग्रेटर नोएडा। नोएडा फार्मूला वन रेस से पूरी दुनिया का दिल जीतने वाला बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआईसी) अब नीलाम होगा। साथ ही, अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट ग्राउंड भी नीलाम किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण ने 864 करोड़ रुपये बकाया न जमा करने पर जेपी एसोसिएट्स के यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-25 में आवंटित स्पोर्ट्स सिटी (एसडीजेड) प्रोजेक्ट को रद्द कर दिया है। इसी एसडीजेड में जेपी के खुद के 10 और अन्य बिल्डरों के 10 प्रोजेक्ट शामिल हैं। अब इनके लिए मुश्किल की घड़ी आ गई है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) की बोर्ड बैठक शनिवार को चेयरमैन आलोक टंडन की अध्यक्षता में हुई। बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेपी एसोसिएट्स को आवंटित स्पोर्ट्स सिटी (स्पेशल डेवलपमेंट जोन यानी एसडीजेड) का आवंटन रद्द कर दिया गया है। जेपी पर कुल 864 करोड़ रुपये बकाया है जिसे जमा नहीं किया गया है। जेपी पर 30 मार्च तक पहली व दूसरी किस्त के 125 करोड़ रुपये बाकी थे। तीसरी किस्त करीब 100 करोड़ रुपये 30 सितंबर तक जमा करनी थी। वह भी जमा नहीं