Posts

Showing posts from May, 2022

Noida - 250 हाउसिंग सोसाइटी के निर्माण की होगी जांच, मॉल, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स और अथॉरिटी का दफ्तर भी दायरे में होगा

Image
Being Broker Realty Desk - विशेष संवाददाता नोएडा  तीनों प्राधिकरण की २५० बहुमंजिला इमारतों का होगा सर्वेक्षण   गौतमबुद्ध नगर में सैकड़ों बहुमंजिला इमारतें हैं। जिसमें लाखों लोग निवास करते हैं । लंबे समय से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोग मांग कर रहे हैं कि जिस सोसाइटी में वह निवासी करते हैं, उनकी जांच होनी चाहिए। उनकी सोसाइटी कितनी मजबूत हैं, यह पता लगाया जाए। अब लोगों की मांग पूरी होने जा रही है। जिले के तीनों विकास प्राधिकरणों के अफसरों की बैठक हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि जिले में अब तक बनीं सभी हाउसिंग सोसाइटी का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा। इतना ही नहीं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण की हेडक्वार्टर बिल्डिंग को भी जांच के दायरे में रखा गया है। तीनों प्राधिकरण के एसीईओ बैठक में शामिल हुए हाईराइज बिल्डिंगों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाने के लिए तीनों प्राधिकरण के एसीईओ की एक समिति गठित की गई है। यह समिति ऑडिट का प्रस्ताव तैयार करेगी। इसके बाद इमारतों की पूरी जांच की जाएगी। जांच में नक्शा, मैटीरियल और स्टैंडर्ड सहित कई पहलुओं को देखा जाएगा। दरअसल, बिल्डरों की बसाई गई इन इमारतों में

नोएडा : अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सेक्टर 78 में अवैध फ्लैट बनाने के आरोप - कार्रवाई पार्किंग एरिया में बने 22 फ्लैट में 11 सील किये

Image
  नोएडा - बींइग ब्रोकर रियलिटी डेस्क - विशेष संवाददाता नोएडा सेक्टर 78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसाइटी विवादों के घेरे में आ गयी है, बिल्डर पर अभी कुछ समय पहले निवासियों ने आरोप लगाये थे कि पार्किंग एरिया में अवैध फ्लैट बनाये गये हैं. जिसकी नोएडा द्वारा जांच करने पर आरोप सही पाये गये. जिसके बाद नोएडा के अधिकारियों ने अपार्टमेंट में चल रहे सभी कंस्ट्रक्शन कार्यों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए और पार्किंग क्षेत्र में बने फ्लेटों को भी अवैध घोषित कर दिया, 22 में से 11 खाली फ्लेटों को सील कर दिया गया है, वहीं बाकि 11 फ्लेट मालिकों को 10 दिनों में खाली करने के आदेश दिए गए हैं।।  वही इस सोसाइटी के प्रोजेक्टस मैनेजर करन सिंह के अनुसार भूतल पर बने सभी फ्लैट वैध प्लान के अनुरूप ही बने हुए हैं।।  उल्लेखनीय है कि 12 टॉवरों में बने 1055 फ्लेटों की इस सोसाइटी का इसी वर्ष नोएडा प्राधिकरण ने ओक्यूपेशन सर्टीफिकेट (OC) भी रद्द कर दिया था. 

FNG होगा जल्द ही फरीदाबाद से कनेक्ट, नोएडा से फरीदाबाद की दूरी होगी कम

Image
 नोएडा | बींइग ब्रोकर रियलिटी संवाददाता  फरीदाबाद से नोएडा गाजियाबाद के बीच रोजाना सफर करने वाले लोंगो के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि जल्द ही यहां एक पुल बनाया जाएगा, जिसके जरिए 2 राज्यों के 3 शहरों के बीच की दूरी कम हो जाएगी. वही पुल के बीच आने वाली सभी अड़चनों को भी दूर किया जाएगा।।  पुल को बनाने का कार्य 20 से 25 दिन में शुरू किया जा सकता है. इसके बाद नोएडा से फरीदाबाद आने जाने का सफर काफी आसान हो जाएगा. वही दोनों शहरों को जोड़ने वाले पुल का काम यमुना नदी पर शुरू किया जाएगा. इस पुल के बनने के बाद से फरीदाबाद, नोएडा- गाजियाबाद एक्सप्रेस वे भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से जुड़ जाएंगे. हरियाणा के मंझावली गांव में यमुना नदी पर बना पुल  सेतु के निर्माण में देरी का कारण  बता दे कि साल 2014 से मंझावली पुल फाइलों में कैद था, इसका काम कभी सरकारों की वजह से और कभी लॉक डाउन की वजह से डिले हुआ. वही फरीदाबाद के लोगों को केजीपी एक्सप्रेसवे पर कनेक्टिविटी देने के लिए बल्लभगढ़ मोहना रोड पर गांव मौजपुर के पास कट बनाया जाएगा. यह बल्लभगढ़ मुहाना रोड नेशनल हाईवे से शुरू होकर चंदावली,

Square Yards ने लॉच किया व्यक्तिगत प्रोपर्टी मैनेजमेंट पॉर्टल

Image
नोएडा - बींइग ब्रोकर विशेष संवाददाता रियल्टी सेक्टर से जुड़ी कंपनी स्कायर यार्ड ने अपनी व्यक्तिगत प्रोपर्टी मैनेजमेंट साइट अजुरो लांच की है, इस सेवा में प्रोपर्टी मैनेजमेंट से लेकर रेंट कलेक्शन जैसी सेवाएं सम्मलित हैं. यहां स्कायर यार्ड अजूरो के माध्यम से रेंटल में काफी सारी बहुचर्चित सेवाएं लेकर आ रहे हैं,  इस सेवा को अजूरो डॉट इन के नाम से स्कायर यार्ड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है. हमारे विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक स्कायर यार्ड अपने इस कदम के बाद रेंटल बिजनेस में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. आइये आपको बताते हैं कि इस सेवा के माध्यम से स्कायर यार्ड क्या क्या दे रहा है. अजूरो पर उपलब्ध सेवाएं. घर के लिए उचित किरायेदार की खोज किरायेदार की सिविल और क्रिमिनल रिकार्ड की जांच एग्रीमेंट, सोसाइटी एन ओ सी और पुलिस वेरिफिकेशन में सहायता रेंट कलेक्शन एवं मंथली रेंटल रिमाइंडर  सामायिक एवं तिमाही इंस्पेक्शन  प्रोपर्टी इंसोरेंस  प्रोफेशनल रेंटल  कैसा भी काम ये करेंगे?  मूव इन और आउट इंस्पेक्शन  आदि आदि  ये ब्रोकरेज भी हर महिने का लेंगे जैसे कि 8% +18% जीएसटी  Disclaimer - प्रस्तुत आलेख म

इन्वेस्टमेंट का नया हब जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा नया शहर - न्यू यमुना सिटी में बनायें अपना आशियाना

Image
  अंश भटट - बींइग ब्रोकर रियलिटी डेस्क  जेवर एयरपोर्ट बनने की घोषणा के बाद जेवर एयरपोर्ट के आसपास एक नया शहर बनाया जायेगा, गौतमबुद्धनगर और बुलन्दशहर के १७१ गावों को मिला कर यमुना प्राधिकरण एक नया नगर बना रहा है, सूत्रों की मानें तो इस नये शहर मे यमुना प्राधिकरण ८ लाख नये आवास आगामी १९ वर्षों में बनायेगा. यमुना सिटी होगा को बसाने के लिए 42 गांव बुलंदशहर (Bulandshahr) के लिए जाएंगे तो 129 गांव गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के होंगे. मास्टर प्लान 2041 में नए शहर का प्लान शामिल किया गया है. एक और खास बात यह कि नए शहर में कहीं भी झुग्गी-झोपड़ी बसाने की इजाजत नहीं होगी. यह शहर बुलंदशहर (Bulandshahr) और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के 171 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा. इस नए शहर में रहने के लिए घर-मकान होंगे तो नौकरी और कारोबार करने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, सिविल एविएशन हब और यमुना फिल्म सिटी (Film City) के जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी होंगे. जल्द ही यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) 5 और नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने जा रही है.  जेवर एयरपोर्ट