Posts

Showing posts from May, 2019

Unnati Forchune project will be suspended

Being Broker l Noida l 24/05/2019 उत्तरप्रदेश रेरा ने बिल्डर उन्नति फोरचून के सैक्टर 119 स्थित प्रोजेक्ट अरन्या पर कठोर कार्रवाई की है, रेरा टीम के सर्वेक्षण मे घोर अनियमितता पाई गयी थी इसके मद्देनजर प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया गया है, इस परियोजना की लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये है, वित्तीय अनियमितता, आवंटन में गड़बड़ी यानि एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचना, निवेशकों की राशि का प्रोजेक्ट से बाहर निवेश करना जैसे गंभीर आरोप इस बिल्डर पर यू पी रेरा ने लगाये हैं, पंजीकरण रद्द करने से पहले बिल्डर को यूपी रेरा की ओर से कई बार नोटिस दिए गये किंतु बिल्डर ने इसका कोई उत्तर नही दिया, इस प्रोजेक्ट में कुल 8 टावर है जिसमें से केवल 4 टावरों का ढांचा खड़ा किया गया है, रेरा अध्यक्ष श्री राजीव कुमार जी के अनुसार यूपी रेरा को घोर अनियमितता पायी गयी है, जिसमे वित्तीय अनियमितता, एक फ्लैट को कई लोगों को बेचना आदि शामिल हैं, नोटिस का उत्तर न मिलने पर यह कार्यवाही की गयी।। बता दें कि 2007 में 72595 वर्गमीटर में इस योजना पर कार्य आरम्भ किया गया था, उस समय बिल्डर का इस भूमि पर विला ब

Gr Noida Authority announcing Land pool policy soon

Noida l BB Editor l19/05/2019 ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण भी लोंच कर सकता है लेंड पूल पौलिसी, यह हम नही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के Ceo श्री नरेन्द्र भूषण जी कह रहें हैं, बकौल नरेन्द्र भूषण जी प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 तैयार करने जा रहा है जिसमें भूमि की कमी को देखते हुए लेंड पूल पोलिसी अपनाने पर विचार किया जा रहा है, मास्टर प्लान शासन से स्वीकृत होने के पश्चात फेज 2 में भूमि अधिग्रहण का कार्य आरम्भ किया जायेगा, ग्रेटर नौएडा के विकास के लिए 118 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है, जिसमें अधिकतर भूमि को अधिकृत कर विकास योजना हेतू आवंटित भी किया जा चुका है, अभी जो नये विकास प्रस्ताव आ रहे हैं उनके लिए भूमि की कमी है, जिसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा फेस 2 के नियोजन की योजना पर विचार किया जा रहा है, लेंड पूल पोलिसी के अंतर्गत प्राधिकरण किसानों से भूमि लेकर विकसित करेगा और उसका एक निश्चित हिस्सा किसान को वापस कर देगा।। आपके विचार सादर आमंत्रित हैं, ईमेल : hello@beingbroker.com Website : Beingbroker.com रोहित भट्ट बुलंदशहरिया Team Being Broker Disclaimer : बीइंग ब्रोकर समूह इस लेख से संबंधित

NHAI not agreed to build FNG Highway

नोएडा l BB Editor l May 19 2019. लगभग 800 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले FNG हाइवे को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने हाइवे की श्रेणी में रखने से असहमति जताई है, श्री KK अग्रवाल महाप्रबंधक सिविल नौएडा प्राधिकरण ने इस समाचार की पुष्टि की है, फरीदाबाद, नौएडा और गाजियाबाद को समानतर जोडने वाली यह महत्वपूर्ण परियोजना का लगभग 20 किमी सड़क निर्माण नौएडा प्राधिकरण कर चुका है, सुनने में आ रहा है कि हरियाणा सरकार इस मुद्दे पर गंभीर नही है, लगभग 20 वर्ष पहले इस महत्वकांक्षी परियोजना का विचार बना था, ईस्टर्न पेरिफेरल हाइवे योजना के मद्देनजर NCR प्लानिंग बोर्ड ने इस योजना को 1998 में रद्द भी कर दिया था। किन्तु नौएडा मे इस नाम से प्रोजेक्ट चलता रहा, काफी लोगों ने इस  योजना से उत्साहित होकर इस सडक के आसपास के अपार्टमेंट में फ्लैट भी खरीदे थे।। इस लेख पर आप अपने विचारों से हमे अवगत करा सकते हैं, रोहित भट्ट बुलन्दशहरिया टीम Being Broker ईमेल : hello@beingbroker.com Facebook : Being Broker Website : www.beingbroker.com Disclaimer : Being Broker इस सूचना की प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप

Agent role in Rent agreement.

Dear friends, Greetings for the day, Agent roles rent agreement 1. Both parties are available on meeting at same time. 2. Rent agreement starting date and ending date must be filled, 3. After expiry the agreement new agreement will be made, and sign as well. 4. Foreign client verification must with FRO. 5. Police verification is must for your safety. 5. Add a line in Rent agreement that's Agent are not responsible for any issues. 6. If owner not paying your fee, please sign a NOC from owner. 7. Please verify the documents like Office id, resident id etc from your end. 8. Clear your payment before agreement. 9. If you are feeling wrong about the client please avoid him. We needed your wishes : Team Being Broker Email us:  hello@beingbroker.com Web : www.beingbroker.com Like on facebook : beingbroker Instagram : instagram.com/beingbroker

औद्योगिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में मानचित्र पास करना हुआ महंगा।।

Being Broker editor l Kanpur l 8 May 2019 प्राप्त जानकारी के अनुसार upcda ने औधोगिक और व्यवसायिक भूखंडों के मानचित्र शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है, अव प्रदेशभर में प्राधिकरण का मानचित्र व अन्य शुल्क एक समान ही होगा, हमें फेसबुक पर जोईन करने के लिए किल्क करें 👉 Being Broker प्राधिकरण ने मलबा शुल्क में मामूली बढ़ोतरी और आवासीय भूखंड के शुल्क में मामूली कटोति भी की है, प्रबंधन ने शुल्क की बढ़ोतरी से पूर्व कानपुर, आगरा, लखनऊ, समेत विभिन्न प्राधिकरणों की दरों की समीक्षा करने के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण की दरों को समस्त प्रदेश में लागू कर दिया। दरों का विवरण पूर्व की दरें - - वर्तमान की दरें सभी शुल्क रुपये /वर्ग मीटर में 1000 मीटर तक औधोगिक भूखंड का मानचित्र 1751.00.---5000.00 1000 मीटर से अधिक का औधोगिक भूखंड का मानचित्र शुल्क 17510.00 - - 20000.00 व्यवसायिक भूखंड का मानचित्र शुल्क कवर्ड एरिया पर 72.10 - - - 90.00 आवासीय भवन के लिए मानचित्र शुल्क 300 वर्ग मीटर तक 13.50 - - - - 13.50 ग्रुप हाउसिंग का मानचित्र शुल्क : 300 वर्ग मीटर से ऊपर 62.00 - - - - 80.00 निरीक्षण

Oyo room, zolo, pg will be banned in Residential properties in noida

BB Realty l Being Broker editor l Noida l 02/05/2019 गेस्ट हाउस, पी जी, ओयो रूम आदि के भवन स्वामियों की मुश्किलें बढ सकतीं हैं, आवासीय सैक्टरों में चल रहें पीजी, ओयो रूम, जोलो रूम जैसी कंपनियों के होटल, गैस्ट हाऊस आदि पर नौएडा प्राधिकरण ने लगाम लगाने की तैयारी कर ली है, इसी क्रम में सैक्टर 100 में दर्जन भर भवन स्वामियों को वर्क सर्किल 3 के द्वारा आवासीय भवन को वाणिज्यिक भवन की श्रेणी में बदलने का नोटिस दिया गया है, इस नोटिस में 15 दिनों के अंदर सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया है और ऐसा न करने पर लीज कैंसिल करने की चेतावनी दी गयी है, ऐसी ही कार्यवाही शहर के सभी आवासीय सैक्टरों में की जायेगी, इसी संदर्भ में सैक्टर 44 में भी इस प्रकार की गतिविधियों के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है और अगले सप्ताह तक कार्यवाही की आशा है।। वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक श्री एससी गुप्ता जी ने बताया है कि 15 दिनों के अंदर यदि भवन स्वामियों द्वारा व्यवसायिक गतिविधि बंद वही की तो लीज कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।।