अर्थकोन बिल्डर पर धोखाधड़ी के आरोप

नौएडा l एडिटर। 08/04/2019

नौएडा के धोखेबाज़ बिल्डरों में अब एक नाम ओर जुड़ सकता है।।
यह नाम है Arthacon Builders का,

इस बिल्डर पर आरोप है कि इन्होंने झूठ बोलकर निवेशकों और खरीददारों के पैसे हजम कर लियें हैं,

शिकायत के अनुसार इस बिल्डर ने जिस प्रोजेक्ट के लिए शिकायतकर्ता से पैसे लिए है, वह प्रोजेक्ट की भूमि भी इस बिल्डर की नही है, और ना ही उक्त भूमि पर कोई प्रोजेक्ट बना है.

दैनिक जागरण 8 अप्रैल 2019 के अनुसार अलिगढ उत्तरप्रदेश की एक महिला चिकित्सक की शिकायत पर CJM कोर्ट ने इस कंपनी के विरूद्ध क्वार्सी क्षेत्र पुलिस से जांच रिपोर्ट तलब की है।।

सूचना के अनुसार शिकायत कर्ता ने क्वार्सी क्षेत्र के ताला नगरी सेक्टर 1ए में कंपनी के प्रोजेक्ट में एक 4Bhk फ्लैट बुक किया था,
जिसकी जानकारी करने पर इस धोखाधड़ी का पता चला।।

आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं।।
हमें मेल करें :  hello@beingbroker.com.
-----------------------------------------------------------------------
Disclaimer :
Being Broker and his respective owners, partners, associates, employees etc are not responsible for any clarification or issues with this articles,
We have only share informations about the real estate services.

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज