औद्योगिक व व्यवसायिक क्षेत्रों में मानचित्र पास करना हुआ महंगा।।

Being Broker editor l Kanpur l 8 May 2019

प्राप्त जानकारी के अनुसार upcda ने औधोगिक और व्यवसायिक भूखंडों के मानचित्र शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है,
अव प्रदेशभर में प्राधिकरण का मानचित्र व अन्य शुल्क एक समान ही होगा,

हमें फेसबुक पर जोईन करने के लिए किल्क करें

👉 Being Broker

प्राधिकरण ने मलबा शुल्क में मामूली बढ़ोतरी और आवासीय भूखंड के शुल्क में मामूली कटोति भी की है,
प्रबंधन ने शुल्क की बढ़ोतरी से पूर्व कानपुर, आगरा, लखनऊ, समेत विभिन्न प्राधिकरणों की दरों की समीक्षा करने के बाद कानपुर विकास प्राधिकरण की दरों को समस्त प्रदेश में लागू कर दिया।

दरों का विवरण
पूर्व की दरें - - वर्तमान की दरें
सभी शुल्क रुपये /वर्ग मीटर में

1000 मीटर तक औधोगिक भूखंड का मानचित्र
1751.00.---5000.00

1000 मीटर से अधिक का औधोगिक भूखंड का मानचित्र शुल्क
17510.00 - - 20000.00

व्यवसायिक भूखंड का मानचित्र शुल्क कवर्ड एरिया पर

72.10 - - - 90.00

आवासीय भवन के लिए मानचित्र शुल्क 300 वर्ग मीटर तक
13.50 - - - - 13.50

ग्रुप हाउसिंग का मानचित्र शुल्क : 300 वर्ग मीटर से ऊपर
62.00 - - - - 80.00

निरीक्षण शुल्क :
3.50 - - - 18.00

मलबा शुल्क ः
38.70 - - - - 37.50

बाह्य विकास शुल्क

1727.50 - - - 600.0

हमें अपने वहुमूल्य सुझाव भेजें 👉 hello@beingbroker.com
Disclaimer :
यह लेख केवल सूचनार्थ है, यह सूचना यूपीसीडा से प्राप्त जानकारी पर आधारित है, इस जानकारी में कोई भी तब्दीली के लिए Being Broker किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नही है, कृपया अपने स्तर से भी इस सूचना को सिद्ध कर लें,

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज