Gr Noida Authority announcing Land pool policy soon

Noida l BB Editor l19/05/2019

ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण भी लोंच कर सकता है लेंड पूल पौलिसी,

यह हम नही ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के Ceo श्री नरेन्द्र भूषण जी कह रहें हैं,

बकौल नरेन्द्र भूषण जी प्राधिकरण मास्टर प्लान 2041 तैयार करने जा रहा है जिसमें भूमि की कमी को देखते हुए लेंड पूल पोलिसी अपनाने पर विचार किया जा रहा है,

मास्टर प्लान शासन से स्वीकृत होने के पश्चात फेज 2 में भूमि अधिग्रहण का कार्य आरम्भ किया जायेगा,

ग्रेटर नौएडा के विकास के लिए 118 ग्रामों को अधिसूचित किया गया है, जिसमें अधिकतर भूमि को अधिकृत कर विकास योजना हेतू आवंटित भी किया जा चुका है,
अभी जो नये विकास प्रस्ताव आ रहे हैं उनके लिए भूमि की कमी है, जिसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा फेस 2 के नियोजन की योजना पर विचार किया जा रहा है,

लेंड पूल पोलिसी के अंतर्गत प्राधिकरण किसानों से भूमि लेकर विकसित करेगा और उसका एक निश्चित हिस्सा किसान को वापस कर देगा।।

आपके विचार सादर आमंत्रित हैं,
ईमेल : hello@beingbroker.com
Website : Beingbroker.com

रोहित भट्ट बुलंदशहरिया
Team Being Broker

Disclaimer :
बीइंग ब्रोकर समूह इस लेख से संबंधित किसी भी प्रकार की पुष्टि या विवाद के लिए उत्तरदायी नही है,
लेख सूत्रों पर आधारित है, कृपया अपने स्तर पर इस जानकारी की पुष्टि करें।।

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज