Oyo room, zolo, pg will be banned in Residential properties in noida

BB Realty l Being Broker editor l Noida l 02/05/2019

गेस्ट हाउस, पी जी, ओयो रूम आदि के भवन स्वामियों की मुश्किलें बढ सकतीं हैं,

आवासीय सैक्टरों में चल रहें पीजी, ओयो रूम, जोलो रूम जैसी कंपनियों के होटल, गैस्ट हाऊस आदि पर नौएडा प्राधिकरण ने लगाम लगाने की तैयारी कर ली है,

इसी क्रम में सैक्टर 100 में दर्जन भर भवन स्वामियों को वर्क सर्किल 3 के द्वारा आवासीय भवन को वाणिज्यिक भवन की श्रेणी में बदलने का नोटिस दिया गया है,

इस नोटिस में 15 दिनों के अंदर सभी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया है और ऐसा न करने पर लीज कैंसिल करने की चेतावनी दी गयी है,

ऐसी ही कार्यवाही शहर के सभी आवासीय सैक्टरों में की जायेगी,

इसी संदर्भ में सैक्टर 44 में भी इस प्रकार की गतिविधियों के लिए कमेटी गठित कर दी गयी है और अगले सप्ताह तक कार्यवाही की आशा है।।

वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक श्री एससी गुप्ता जी ने बताया है कि 15 दिनों के अंदर यदि भवन स्वामियों द्वारा व्यवसायिक गतिविधि बंद वही की तो लीज कैंसिल करने की कार्रवाई की जाएगी।।

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज