Unnati Forchune project will be suspended

Being Broker l Noida l 24/05/2019

उत्तरप्रदेश रेरा ने बिल्डर उन्नति फोरचून के सैक्टर 119 स्थित प्रोजेक्ट अरन्या पर कठोर कार्रवाई की है,
रेरा टीम के सर्वेक्षण मे घोर अनियमितता पाई गयी थी इसके मद्देनजर प्रोजेक्ट का रजिस्ट्रेशन अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया गया है,
इस परियोजना की लागत लगभग 1500 करोड़ रुपये है, वित्तीय अनियमितता, आवंटन में गड़बड़ी यानि एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचना, निवेशकों की राशि का प्रोजेक्ट से बाहर निवेश करना जैसे गंभीर आरोप इस बिल्डर पर यू पी रेरा ने लगाये हैं,
पंजीकरण रद्द करने से पहले बिल्डर को यूपी रेरा की ओर से कई बार नोटिस दिए गये किंतु बिल्डर ने इसका कोई उत्तर नही दिया,
इस प्रोजेक्ट में कुल 8 टावर है जिसमें से केवल 4 टावरों का ढांचा खड़ा किया गया है,

रेरा अध्यक्ष श्री राजीव कुमार जी के अनुसार यूपी रेरा को घोर अनियमितता पायी गयी है, जिसमे वित्तीय अनियमितता, एक फ्लैट को कई लोगों को बेचना आदि शामिल हैं,

नोटिस का उत्तर न मिलने पर यह कार्यवाही की गयी।।
बता दें कि 2007 में 72595 वर्गमीटर में इस योजना पर कार्य आरम्भ किया गया था, उस समय बिल्डर का इस भूमि पर विला बनाकर बेचने का प्लान था, जिसे बाद में मल्टी स्टोरी अपार्टमेंट में तब्दील कर दिया गया,

इस लेख के संदर्भ मे आपके विचारों का हार्दिक स्वागत है।

सादर।।
रोहित भट्ट बुलन्दशहरिया
Team  Being Broker
Www.Beingbroker.com

Disclaimer :
प्रस्तुत लेख सूत्रों पर आधारित है, इसके किसी भी पुष्टि या सत्यापन के लिए Being Broker उत्तरदायी नही है।।

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज