Builder is no middleman for electricity Up in New projects

गाजियाबाद / बींइग ब्रोकर संवाददाता / 24/08/2019

गेटिड और हाइराइज अपार्टमेंट फ्लैट स्वामियों के लिए खुशखबरी,

अब इलेक्ट्रिक कनेक्शन हुआ बिल्डर के अधिकार से मुक्त, उपभोक्ता सीधे विभाग से ही विधुत कनेक्शन ले सकेंगे,

UERC के 13वें संसोधन मे इसका प्रावधान किया गया है,

किंतु नयी सोसाइटी या वह सोसाइटी जिनमे अभी तक कनेक्शन नही दिया गया है को ही इस प्रावधान का लाभ फिलहाल मिल सकेगा.

अभी तक सिंगल पोंइट कनेक्शन से ही अपार्टमेंट्स में विधुत  सप्लाई की जाती रही है, जिसमें मीटर लोड अधिक होने व बिल्डर द्वारा अलग से चार्ज से रीडिंग का मूल्य सामान्य रीडिंग से कहीं अधिक उपभोक्ता को देना होता है,

नौएडा और राजनगर एक्सटेंशन में उपभोक्ता पावर कार्पोरेशन से इसकी शिकायत करते आ रहे थे,

इस संसोधन से उपभोक्ता की लम्बे समय से चली आरही मांग भी पूरी हो गयी है किंतु पुरानी सोसाइटी के लिए अभी भी प्रतिक्षा का समय है,

इस लेख पर आपके विचार सादर आमंत्रित हैं,
Email : hello@beingbroker.com
Call : 0120 4302885
Website : www.beingbroker.com

रियलिटी की प्रत्येक खबर से अपडेट रहने के लिए हमें फोलो अवश्य करें,

Facebook : fb.com/beingbroker
Tweeter : @beingbroker
Instagram : beingbroker
LinkedIn : LinkedIn.com/in/beingbroker

रोहित भट्ट बुलन्दशहरिया
टीम बींइग ब्रोकर

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज