Residential OC & CC Certificate now Online In Noida

Being Broker Editor /Noida /25 September 2019.

नौएडा विकास प्राधिकरण सभी आवासीय और 1000 मीटर तक के वाणिज्य (इंडस्ट्री)भवनों के OC (आक्युपेशन सर्टिफिकेट) & CC (कम्पलिसन सर्टिफिकेट) प्रमाण पत्र नवंबर से केवल ओनलाइन ही जारी करेगा,

औधोगिक भवनों के लिए निवेश मित्र पोर्टल पर यह सुविधा रखी गयी है और आवासीय भवन के स्वामी नौएडा प्राधिकरण की वेवसाइट से यह डाउनलोड कर सकेंगे,

इसके अतिरिक्त ग्रुप हाउसिंग, कमर्शियल एवं अन्य विभागों के अंतर्गत आने वाले सभी भवनों के भी प्रमाणपत्र ओन लाइन ही देने का प्राधिकरण प्रयास करेगा।।

बुद्धवार को इस सेवा का शुभारंभ नौएडा प्राधिकरण की सीईओ माननीय रितू माहेश्वरी जी ने किया।।

कैसे करे ओसी एवं सी सी के लिए आवेदन

इस सेवा का लाभ पाने के लिए आवंटी को नौएडा प्राधिकरण की वेवसाइट पर जाना होगा।।

1- वेवसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।।

2- रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक होने के बाद सी सी एवं ओसी के लिए आवेदन करना होगा।।

3- आवेदन के पश्चात साइट निरिक्षण की प्रक्रिया आरम्भ होगी।।

4- साइट निरिक्षण की पूर्व सूचना मैसेज के द्वारा आवंटी के मिलेगी।

5 -  साइट निरिक्षण के दो चरण हैं।।
प्रथम चरण (L-1) में 9 अधिकारी होगें जोकि अलग अलग साइटों का निरिक्षण करेंगे।।
द्वितीय चरण (L-2) के अधिकारी प्रथम चरण के निरिक्षण को सत्यापित करेंगे।।

6- साइट निरिक्षण के 7 कार्य दिवसों के पश्चात प्रमाणपत्र जारी कर दिया जायेगा।।

यदि आवंटी ने नक्से और निर्माण मे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की है तो यह समयावधि बढ सकती है और फीस की राशि पैनेल्टी के साथ जमा करनी पड़ सकती है।।

Noida authorities website http://www.noidaauthorityonline.com/

रोहित भट्ट बुलन्दशहरिया ।।

टीम बींइग ब्रोकर।।

इस लेख के संदर्भ में आपके बहुमूल्य विचार सादर आमंत्रित हैं।।

ईमेल :  hello@beingbroker.com
फेसबुक : fb.me/beingbroker
Tweeter : tweeter.com/beingbroker
Website : www.beingbroker.com

Disclaimer :
Editor or beingbroker are not responsible for any mistakes, informational changes, change duration, or any other issues, kindly contact to Noida Authority for further details.

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज