नोएडा : अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सेक्टर 78 में अवैध फ्लैट बनाने के आरोप - कार्रवाई पार्किंग एरिया में बने 22 फ्लैट में 11 सील किये


 

नोएडा - बींइग ब्रोकर रियलिटी डेस्क - विशेष संवाददाता

नोएडा सेक्टर 78 में अंतरिक्ष गोल्फ व्यू सोसाइटी विवादों के घेरे में आ गयी है, बिल्डर पर अभी कुछ समय पहले निवासियों ने आरोप लगाये थे कि पार्किंग एरिया में अवैध फ्लैट बनाये गये हैं. जिसकी नोएडा द्वारा जांच करने पर आरोप सही पाये गये. जिसके बाद नोएडा के अधिकारियों ने अपार्टमेंट में चल रहे सभी कंस्ट्रक्शन कार्यों को तत्काल बंद कराने के निर्देश दिए और पार्किंग क्षेत्र में बने फ्लेटों को भी अवैध घोषित कर दिया, 22 में से 11 खाली फ्लेटों को सील कर दिया गया है, वहीं बाकि 11 फ्लेट मालिकों को 10 दिनों में खाली करने के आदेश दिए गए हैं।। 

वही इस सोसाइटी के प्रोजेक्टस मैनेजर करन सिंह के अनुसार भूतल पर बने सभी फ्लैट वैध प्लान के अनुरूप ही बने हुए हैं।। 


उल्लेखनीय है कि 12 टॉवरों में बने 1055 फ्लेटों की इस सोसाइटी का इसी वर्ष नोएडा प्राधिकरण ने ओक्यूपेशन सर्टीफिकेट (OC) भी रद्द कर दिया था. 


Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज