इन्वेस्टमेंट का नया हब जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा नया शहर - न्यू यमुना सिटी में बनायें अपना आशियाना

 अंश भटट - बींइग ब्रोकर रियलिटी डेस्क 

जेवर एयरपोर्ट बनने की घोषणा के बाद जेवर एयरपोर्ट के आसपास एक नया शहर बनाया जायेगा, गौतमबुद्धनगर और बुलन्दशहर के १७१ गावों को मिला कर यमुना प्राधिकरण एक नया नगर बना रहा है, सूत्रों की मानें तो इस नये शहर मे यमुना प्राधिकरण ८ लाख नये आवास आगामी १९ वर्षों में बनायेगा. यमुना सिटी होगा को बसाने के लिए 42 गांव बुलंदशहर (Bulandshahr) के लिए जाएंगे तो 129 गांव गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के होंगे. मास्टर प्लान 2041 में नए शहर का प्लान शामिल किया गया है. एक और खास बात यह कि नए शहर में कहीं भी झुग्गी-झोपड़ी बसाने की इजाजत नहीं होगी. यह शहर बुलंदशहर (Bulandshahr) और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) के 171 गांवों की जमीन पर बसाया जाएगा. इस नए शहर में रहने के लिए घर-मकान होंगे तो नौकरी और कारोबार करने के लिए मेडिकल डिवाइस पार्क, लॉजिस्टिक्स हब, मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब, सिविल एविएशन हब और यमुना फिल्म सिटी (Film City) के जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी होंगे. जल्द ही यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) 5 और नए इंडस्ट्रियल क्लस्टर बनाने जा रही है. 

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा बुलन्दशहर के गांवों का मानचित्र 

नोएडा - न्यू यमुना सिटी के लिए प्रस्तावित गावों को २०४१ के मास्टर प्लान में सम्मलित करते ही गौतमबुद्धनगर - बुलन्दशहर के उन सभी गांवों की आर्थिक स्थिति में जबरदस्त परिवर्तन होगा, आज जहां इन गांवों में धूल उड़ती है कल यहां ऊचें अट्टालिकाओं का समूह देखा जा सकेगा, जहां आज खेती किसानी की जाती है वहां भविष्य में औद्योगिक विकास होगा. पढ़ें और क्या क्या खास होगा. 


यमुना सिटी के लिए 10 इंडस्ट्रियल कलस्टर का है प्लान

यमुना अथॉरिटी से जुड़े अफसरों की मानें तो सभी 5 नए इंडस्ट्रियल कलस्टर 200 एकड़ जमीन पर बसाए जाएंगे. इंडस्ट्रियल कलस्टर में लेदर पार्क, प्लास्टिक पार्क, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट पार्क, इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल पार्क और ट्रांसपोर्ट पार्क शामिल होंगे. जबकि इससे पहले जिन 5 इंडस्ट्रियल कलस्टर पर काम चल रहा है उसमे अपैरल, एमएसएमई, हैंडीक्राफ्ट, टॉय सिटी पार्क और मेडिकल डिवाइस पार्क शामिल है.

बुलन्दशहर के इन गांवों की बदलेगी तस्वीर 

उस्मानपुर, गोविला, जलालाबाद चिंगरावली, मुमरेजपुर, मोहम्मदपुर नार, कपाना, रखेरा, हसनपुर, नेकपुर, भुन्ना जटन, जांबा, चापना, इब्राहिमपुरी, डनसोली, मचांद, उदयपुर, कालाखुरी, सिकंदराबाद रावनी बुर्ज, काकोड, अलोंडा जागीर, हिरनोती, अमीपुर बांगर, वेलाना, अलीपुर, आजमपुर हुसैनपुर, सुनपेडा, मोहम्मदपुर केहरी, अरनिया कमालपुर, हसनपुर बक्सुबा, नगला गोविंदपुर, सलेमपुर जट, गड़ाना, अजयनगर उर्फ जफपुरी, जैतपुर, खवासपुर अमीनाबाद उर्फ फकीरगढ़ी, चौकी, झांझर, सुबारा, कुटवाया और इनायतपुरी गांव की जमीन नया शहर बसाने के लिए ली जाएगी.

गौतमबुद्ध नगर के इन गांवों की निखरेगी किस्मत

अलाबलपुर, मेवाला गोपालगढ़, जेवर बांगर, सकोटा मुस्तफाबाद नीमाक, माचीपुर बांगर, अल्लुद्दीन नगर, मकिमपुर सिवार, रामपुर बांगर, दयानतपुर, करोल बांगर, करोली खादर, तीर्थाली, फालोदा बांगर, फालोदा खादर, सुल्तानपुर, सिरोली खादर, मेहंदीपुर बांगर, भाईपुर, मोहम्मदाबाद खैर, रुस्तमपुर, चक जलालाबाद, रोनिजा, धनपुरा, पचोकरा उतरावली, मोहम्मदपुर जादोन, हाजीपुर, डुगली, चाचूरा, अमानुल्लापुर उर्फ मरहेरा, कल्लूपुर, फाजिलपुर, मकसूदपुर, भुन्ना टग्गा, तकीपुर बांगर, अनवरगढ़ बांगर, अनवर, अनवरगढ़ खादर, तकीपुर खादर, सिरोली बांगर, मुरादागढ़ी, चक वीरमपुर, मियाना, आकलपुर, वीरमपुर, नगला शाहपुर, भीकनपुर, मुद्ररेह, कानपुर, जहांगीरपुर, परोही, मिल्क करीमाबाद, दस्तमपुर, रनहेरा, कुरेब, किशोरपुर, रोही, बनवारीबास, धनासिया, अलीअहमदपुर गढ़ी, मोहबलीपुर, चंचली, आलमपुर हटला उर्फ़ लोडोना, औरंगाबाद उर्फ ​​हिमायनपुर, दयौर, भावोकरा, थोरा, अहमदपुर चरोली, रामनेर, बल्लभनगर उर्फ ​​करोल बांगर, सिरसा, निमका शाहीजहांपुर, सादुल्लापुर, मंगरोली, अलीाबाद उर्फ़ मेहंदीपुर, छटंगा खुर्द, झुप्पा, शमशमनगर, भगवंतपुर, मीरपुर कच्छ उर्फ ​​कनीगढ़ी, जेवर खादर, गोविंसगढ़, माचीपुर खादर, रबपुरा, अमरपुर पालका, बंकरपुर, जौनपुर चाना, इस्माइलनगर, रसूलपुर इकबाली, ख्वाजापुर, पारोरी, मेहंदीपुर खादर, बल्लभनगर उर्फ ​​करोली खादर, जेवर खादर, सदर जगनपुर उर्फ़ अफजलपुर, दनकौर, अच्छेजा बुजुर्ग, रामपुर बांगर, उस्मानपुर, डूंगरपुर, परसौली, मिर्जापुर, निलोनी शाहपुरी, मूज खेड़ा, गुनपुरा, मुस्तफाबाद, सालारपुर, जगनपुर दोआबा, अट्टा गुजरान, औरंगपुर, मोहम्मदपुर गुर्जर, धनोरी, बंजारपुर, सरकपुर, थसराना, भट्टा, मथुरापुर, बेला खुर्द, बेलाकल्ला, फतेहपुर अट्टा, मुटैना, चगोली, अचेपुर, चंदपुर, खेरली भाव, सुहेदी महिउद्दीनपुर, लतीफपुर बांगर, लतीफपुर खादर, कदमपुर मोज्जमपुर, मकनपुर बांगर, मकनपुर खादर, रामपुर खादर और चुहरपुर बांगर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा.


आगामी जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर सब्सक्राइब करें 👉 Being Broker 


डिस्क्लेमर - प्रस्तुत लेख संबंधित अधिकारियों और सूत्रों पर आधारित है, हमारा उद्देश्य केवल जानकारी है। किसी भी पुष्टि के लिए संबंधित विभागों से सम्पर्क करें.


बींइग ब्रोकर रियलिटी Jagdisha Group द्वारा संचालित है.

© जगदीशा ग्रुप हापुड़. 

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज