Square Yards ने लॉच किया व्यक्तिगत प्रोपर्टी मैनेजमेंट पॉर्टल


नोएडा - बींइग ब्रोकर विशेष संवाददाता

रियल्टी सेक्टर से जुड़ी कंपनी स्कायर यार्ड ने अपनी व्यक्तिगत प्रोपर्टी मैनेजमेंट साइट अजुरो लांच की है, इस सेवा में प्रोपर्टी मैनेजमेंट से लेकर रेंट कलेक्शन जैसी सेवाएं सम्मलित हैं. यहां स्कायर यार्ड अजूरो के माध्यम से रेंटल में काफी सारी बहुचर्चित सेवाएं लेकर आ रहे हैं, 

इस सेवा को अजूरो डॉट इन के नाम से स्कायर यार्ड द्वारा प्रमोट किया जा रहा है. हमारे विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक स्कायर यार्ड अपने इस कदम के बाद रेंटल बिजनेस में भी अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा है. आइये आपको बताते हैं कि इस सेवा के माध्यम से स्कायर यार्ड क्या क्या दे रहा है.



अजूरो पर उपलब्ध सेवाएं.



घर के लिए उचित किरायेदार की खोज

किरायेदार की सिविल और क्रिमिनल रिकार्ड की जांच

एग्रीमेंट, सोसाइटी एन ओ सी और पुलिस वेरिफिकेशन में सहायता

रेंट कलेक्शन एवं मंथली रेंटल रिमाइंडर 

सामायिक एवं तिमाही इंस्पेक्शन 

प्रोपर्टी इंसोरेंस 

प्रोफेशनल रेंटल 

कैसा भी काम ये करेंगे? 

मूव इन और आउट इंस्पेक्शन 

आदि आदि 


ये ब्रोकरेज भी हर महिने का लेंगे जैसे कि 8% +18% जीएसटी 



Disclaimer - प्रस्तुत आलेख मार्केट में उपलब्ध स्रोतों एवं अजूरो. इन पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर आधारित है, इसमें कुछ अंश अजूरो के विक्रय प्रतिनिधि के साथ हुई बातचीत के आधार पर भी लिये गये हैं. बींइग ब्रोकर या जगदीशा ग्रुप का कोई भी प्रतिनिधि, कर्मचारी, स्वामी, संवाददाता आदि किसी भी प्रकार की जानकारी अपुष्टता के लिए उत्तरदायी नही है, और ना ही बींइग ब्रोकर या जगदीशा ग्रुप के स्वामी, कर्मचारीगण आदि दी गयी जानकारी को सत्यापित करते हैं, हमारा उद्देश्य केवल सूचनार्थ है. लेख में प्रदर्शित चिंत्र सम्मानित कंपनी की सम्पत्ति हो सकती है, जिसका उपयोग केवल सूचनार्थ ही किया गया है, आपत्ति पर चित्र या लोगो हटाये भी जा सकते हैं. अपने सुझाव हमें beingbroker@gmail.com पर भेज सकते हैं।। 

टिप्पणी : किसी भी न्यायिक संदर्भ में न्याय क्षेत्र गौतमबुध नगर ही होगा. 

© बींइग ब्रोकर रियलिटी सर्विसेज

® जगदीशा ग्रुप 

Comments

Popular posts from this blog

12 साल काबिज रहा तो किरायेदार बन जायेगा भवन / भूमि का स्वामी - उच्चतम न्यायालय

Noida : पहली बार कोर्ट के खास आर्डर से 17 सौ खरीदारों को RG होम्स में मिलेगा घर

"One Leaf Troy" पर यूपीरेरा की कार्यवाही।। खाते सीज